Maharana Pratap Horse Chetak History In Hindi

Maharana Pratap Horse Chetak History In Hindi | महाराणा प्रताप का घोड़ा

maharana pratap horse मनुष्य अपने उपयोग हेतु कई प्रकार के प्राणियों का पालन और पोषण करता आया है। उसमे गाय ,बेल ,बकरी , कुत्ता घोड़े और घोड़े मुख्य है। ऐसे ही एक महान घोड़े की कहानी हम आपको बताने वाले है जीसका नाम है चेतक  horse of maharana pratap जो अपनी समज और पराक्रम के लिए बहुत प्रसिद्ध है। 

राजा maharana pratap horse name चेतक था। राजस्थान हल्दी घाटी का महान और शूरवीर maharana pratap ka ghoda था। महाराजा प्रताप को  चेतक घोडा अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा था। आज हम हमारे आर्टिकल में महाराणा प्रताप के घोड़े की जानकरी देनेवाले है। उसकी सूज और समज से अपने महाराजा प्रताप को वह युद्ध के मैदान घुस करके उस पर निकल देने का जज्बा रखता था।अगर आप भी महाराणा प्रताप के chetak horse story के बारे में जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढियेगा। तो चलिए महाराणा प्रताप के घोड़े की कहानी बताते है। 

Maharana Pratap Horse Chetak History In Hindi –

शौर्य और वीरता में चेतक का नाम पहला है।

राजा के साथ 318 किलो वजन का वहन करता था और उस सब को उठाकर भी

सबसे तेज भागने में और सबसे ज्यादा स्पीड दौड़ने वाला घोडा था। 

जब भी जरुरत पड़ती थी तो चेतक सबसे ऊँची छलांग लगाने में भी माहिर था। उस घोड़े को महाराणा प्रताप ने एक अरबी व्यापारी से ख़रीदा था उसके पास और दो घोड़े भी थे महाराणा ने तीनो घोड़ो की परीक्षा की थी लेकिन अटक नाम का घोडा मरचुका था

चेतक और त्राटक जीवित रहे थे इस में चेतक बहुत फुर्तीला और समझदार निकला चेतक को महाराणा ने रख लिया और त्राटक को अपने भाई शक्ति सिंह को दे दिया था। आज हम आपको बताने वाले है chetak horse story in hindi की जानकारिया।

इसके बारेमे भी पढ़िए – Hrishikesh History In Hindi Uttarakhand

maharana pratap horse का पराक्रम – 

मेवाड़ राज्य के महाराणा प्रताप एक युद्ध में हल्दीघाटी से एकेले ही  निकल पड़े थे अपने किसी भी सैनिक को साथ लेजाने की जरुरत नहीं समजी थी। chetak ki veerta और शौर्य की गाथा गाते हुए लोग आज भी याद करते है। महाराणा प्रताप राणा उसके पराक्रमी और स्फुर्तीले घोड़े चेतक पर बैठ के हल्दी घाटी पहाड़ की ओर जा पहुंचे थे।

उनको पता नहीं था की पीछे दो मुग़ल सैनिक पीछा करते हुए आ रहे थे। लेकिन चेतक ने अपनी समज और पराक्रम का प्रदशन दिखाते हुए मार्ग के बिच आते पानी के बहते नाले को छलांग मारकर लाँघ दिया और अपने स्वामी भक्ति का परिचय करवाके महाराणा प्रताप को बचाया था।

महाराणा प्रताप का घोड़ा
महाराणा प्रताप का घोड़ा

maharana pratap horse ने दो भाईओ को मिलाया –

उस नाले को मुग़ल सम्राट के सैनिक कूद नहीं सके थे।

स्वामी भक्त maharana pratap chetak की लगाई हुई छलांग इतिहास के पन्नो पर अमर हो गयी है।

चेतक ने नाला तो छलांग लगाकर के कूद लिया लेकिन इसके पश्यात

चेतक की स्पीड धीरे-धीरे बहुत कम हो गई थी।

उनका पीछा करने वाले मुग़ल सम्राट सैनिको के घोड़ों की आवाज़ सुनाई पड़ती थी। उसी वक्त के दौरान महाराणा प्रताप को अपनी धर्म धरती मातृभाषा की आवाज़ सुनाई  देने लगी थी। नीला घोड़ा रा असवार’ का सूत्र सुनाई दिया महाराणा ने पीछे मूड के देखा तो राजा को एक घोड़े अस्वार दिख ने लगा था और यह आदमी दूसरा कोई नहीं लेकिन महाराणा प्रताप का भाई शक्तिसिंह थे। 

महाराणा प्रताप के बिच भाइयो के साथ अपना पारिवारिक मतभेद के कारन शक्ति सिंह को देशद्रोही बना दिया था।

हल्दी घाटी के युद्ध में शक्ति सिंह मुग़ल सम्राट अकबर के पक्ष से लड़ता था। 

इस वक्त शक्ति सिंह ने नीले घोड़े को बिना अस्वार के पहाड़ की और जाते हुए दिखाई दिया तो वो  भी उसके पीछे पीछे चुपचाप चल पड़े थे लेकिन सिर्फ दोनों मुग़ल सैनिको को मार कर के अपने जीवन में प्रथम समय दोनों सगे भाई प्रेम से एक दूसरे के गले मिले थे।

इसके बारेमे भी पढ़िए – Kangra Fort History In Hindi Himachal Pradesh

चेतक की ताकत –

maharana pratap horse चेतक अपनी पीठ पर 81 किलो वजन का भाला उनके छाती का बख्तर का वजन 72 किलो था। महाराणा प्रताप सिंह की दो तलवार , ढाल ,कवच और भाले का कुल मिलाके 208 किलो और महाराजा प्रताप का वजन 110 किलो और ऊंचाई 7 फिट 5 इंच था।

कुल मिलाके 318 का वजन उठाके बहुत तेज स्पीड से भागने वाले चेतक घोड़े की समाज शक्ति और वीरता की कहानी मशहूर है। 

chetak horse real photo
chetak horse real photo

चेतक हाथी के रूप में –

महाराणा प्रताप जब भी युद्ध में उतरा करते थे।  तब चेतक के मुँह पर हाथी की सुंठ लगाई जाती थी क्योकि सामने वाले दुश्मन के घोड़े को चेतक एक घोडा नहीं बल्कि हाथी नजर आया करता था। 

उसी कारन ही दुश्मनो के घोड़े चेतक को हाथी समज कर नजदीक आने से भी गभराया करते थे।

चेतक अपने स्वामी महाराणा को दुश्मनो की सेना के बीचो बिच से निकल पाता था।

दुश्मन के हाथी को देखने में हाथी का छोटा बच्चा छोटा बच्चा नजर आता था।

जिसके कारण दुश्मन के हाथी उन पर वार नहीं करता था ।

इसके बारेमे भी पढ़िए – Sabrimala Temple History in Hindi Kerala

चेतक की कविता –

राजा राणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध के बारमे महा कवी श्याम नारायण पांडेय ने महाराणा प्रताप पर कविता लिखी है। जिसे  chetak poem भी कहा जाता है।

इस कविता की पंक्तिया पुरे भारत में लोकप्रिय है।

महाराणा ने हल्दी घाटी युद्ध में उसके मुख्य सहयोगी साथी उसका आसमान में उड़ने वाला घोडा था।

जो खगराज नहीं , बाज नहीं फिरभी वह उड़ता नजर आता था। 

चेतक का स्मारक
चेतक का स्मारक

चेतक का स्मारक –

हिंदी भाषा के महान कवि श्याम नारायण पाण्डेय के द्रारा रचाई गई।

प्रसिद्ध महाकाव्य जो चेतक और राणा प्रातक के बारे में वर्णन किया गया है।

चेतक के हल्दी घाटी युद्ध के पराक्रम शौर्य और स्वामिभक्ति की सत्य कथा वर्णित की गई है।

वर्तमान समय में भी राजसमंद के हल्दी घाटी गांव बीचो बिच

महाराणा के प्रिय घोड़े वीर चेतक की समाधि दिख ने को मिलती है। 

इस जगह पर स्वयं महाराणा प्रताप सिंह और उनके सगे अनुज शक्तिसिंह राणा ने अपने ही हाथों से चेतक अश्व का अंतिम संस्सकार [दाह-संस्कार] किया था।

 

इसके बारेमे भी पढ़िए – Borra caves History in Hindi Andhra Pradesh

चेतक की वीरता की कविता श्याम पाण्डेय ने लिखी है –

रणबीच चौकड़ी भर-भर कर

चेतक बन गया निराला था। 

राणाप्रताप के घोड़े से

पड़ गया हवा का पाला था। 

जो तनिक हवा से बाग हिली

लेकर सवार उड जाता था। 

राणा की पुतली फिरी नहीं

तब तक चेतक मुड जाता था। 

गिरता न कभी चेतक तन पर

राणाप्रताप का कोड़ा था। 

वह दौड़ रहा अरिमस्तक पर

वह आसमान का घोड़ा था। 

था यहीं रहा अब यहाँ नहीं

वह वहीं रहा था यहाँ नहीं

थी जगह न कोई जहाँ नहीं

किस अरि मस्तक पर कहाँ नहीं

निर्भीक गया वह ढालों में

सरपट दौडा करबालों में

फँस गया शत्रु की चालों में

बढते नद सा वह लहर गया। 

फिर गया गया फिर ठहर गया

बिकराल बज्रमय बादल सा

अरि की सेना पर घहर गया। 

भाला गिर गया गिरा निशंग

हय टापों से खन गया अंग

बैरी समाज रह गया दंग

घोड़े का ऐसा देख रंग

Mewara Map –

इसके बारेमे भी पढ़िए – Fort William Kolkata History In Hindi Kolkata

Maharana Pratap Horse Story Video –

महाराणा प्रताप के चेतक  घोड़े के प्रश्न –

1 . महाराणा प्रताप के घोड़े का क्या नाम था ?

महाराणा प्रताप के घोड़े का नाम चेतक था। 

2 . महाराणा प्रताप का घोडा युद्ध में कितना वजन उठाता था ?

राजा के साथ 318 किलो वजन उठाता था। इसमें महाराणा की पीठ पर 81 किलो वजन का भाला उनके छाती का बख्तर का वजन 72 किलो था। महाराणा प्रताप सिंह की दो तलवार , ढाल ,कवच और भाले का कुल मिलाके 208 किलो और महाराजा प्रताप का वजन 110 किलो उस सब को उठाकर भी सबसे तेज भागने में और सबसे ज्यादा स्पीड में दौड़ने वाला घोडा था।

3 . हल्दीघाटी का सबसे पराक्रमी घोडा किसका था ? 

हल्दीघाटी युद्ध का सबसे शक्तिशाली और पराक्रमी घोडा महाराणा प्रताप का चेतक था। 

4 . महाराणा प्रताप ने चेतक किससे ख़रीदा था ?

महाराणा प्रताप ने एक अरबी व्यापारी से चेतक घोड़े को ख़रीदा था। 

5 . चेतक घोड़े पर किसने कविता लिखी है ?

राजा राणा प्रताप के हल्दीघाटी युद्ध के बारमे महा कवी श्याम नारायण पांडेय ने महाराणा प्रताप पर कविता लिखी है। जिसे  chetak poem भी कहा जाता है।

इसके बारेमे भी पढ़िए – Muthappan temple History In Hindi Kerala

Conclusion –

दोस्तों उम्मीद करता हु आपको मेरा ये लेख chetak horse story के बारे में पूरी तरह से समज आ गया होगा। इस लेख के द्वारा हमने maharana pratap ka ghoda के बारे में जानकारी दी अगर आपको इस तरह के अन्य ऐतिहासिक स्थल और प्राचीन स्मारकों की जानकरी पाना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे। आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा बताइयेगा और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद।

152 thoughts on “Maharana Pratap Horse Chetak History In Hindi | महाराणा प्रताप का घोड़ा”

  1. चेतक घोड़ा महाराणा प्रताप को कोई अरबी व्यापारी ने नही बल्कि गुजरात के एक दांती गोत्र के चारण व्यापारी ने दिया था चारण व्यापारी तीन घोड़े ले आए थे चेतक ,त्राटक,अटक पहले महाराणा प्रताप ने उसका साहस देखना चाहा इसलिए राणा प्रताप ने चारण व्यापारी से कहा कि आप पहले इन घोड़ों में कितना साहसही ये दिखाए इसलिए चारण व्यापारी ने कहा कि में चारण हु मेरे (एक बहुत स्वाभीमानि , महान और साहसी जाति है)घोड़े मेरे हाथो पले हुए हे वो बहुत साहसी अगर आप इनका शौर्य देखना चाहते हो तो आप कुछ भी करा सकते हो इस पर महाराणा ने अटक के पैरो तक एक गड्डे में उसमे मिट्टी और कंकड़ भरे महाराणा प्रताप उसका को साहस देखना चाहते थे इसलिए उन्होंने कहा कि अगर घोड़ा इस बड़े गड्ढे से छलांग लगा कर उप्पर आए तो मानू तब बारिश चालू हो गई उससे मिट्टी और कंकड़ जम गए राणा प्रताप को यह पता नही था फिर उन्होंने चारण व्यापारी से कहा कि आप अब इस घोड़े को छलांग लगाने को कहे तब चारण व्यापारी ने जोर से एक बार कहा अटक आजा तब उसने इतनी ताकत दिखाई की अटक गड्डे से तो बाहर आ गया लेकिन उसके पैर कट गए फिर भी वो गड्डे से १० फिट दूर तक छलांग लगाई ये देखकर जब हक्का बक्का हो गए उसके बाद अटक की मृत्यु हो गई चारण व्यापारी को बहुत दुख हुआ इसके साथ ही राणा प्रताप को भी बहुत दुख हुआ फिर उन्होंने चारण व्यापारी से वो दोनो घोड़े खरीद लिए प्रताप ने अटक की छतरी भी बनाई और चारण व्यापारी से खुश होकर उन्होंने जागीर में दो गांव भी दिए :गढ़वाड़ा और भनोल नामक दो गांव जागीर में दिए घोड़े से इतने प्रेरित हुए की चेटक को खुद रख दिया और त्राटक को अपने छोटे भाई शक्ति सिंह को दे दिया ।

  2. चेतक घोड़ा महाराणा प्रताप को कोई अरबी व्यापारी ने नही बल्कि गुजरात के एक दांती गोत्र के चारण व्यापारी ने दिया था चारण व्यापारी तीन घोड़े ले आए थे चेतक ,त्राटक,अटक पहले महाराणा प्रताप ने उसका साहस देखना चाहा इसलिए राणा प्रताप ने चारण व्यापारी से कहा कि आप पहले इन घोड़ों में कितना साहसही ये दिखाए इसलिए चारण व्यापारी ने कहा कि में चारण हु मेरे (एक बहुत स्वाभीमानि , महान और साहसी जाति है)घोड़े मेरे हाथो पले हुए हे वो बहुत साहसी अगर आप इनका शौर्य देखना चाहते हो तो आप कुछ भी करा सकते हो इस पर महाराणा ने अटक के पैरो तक एक गड्डे में उसमे मिट्टी और कंकड़ भरे महाराणा प्रताप उसका को साहस देखना चाहते थे इसलिए उन्होंने कहा कि अगर घोड़ा इस बड़े गड्ढे से छलांग लगा कर उप्पर आए तो मानू तब बारिश चालू हो गई उससे मिट्टी और कंकड़ जम गए राणा प्रताप को यह पता नही था फिर उन्होंने चारण व्यापारी से कहा कि आप अब इस घोड़े को छलांग लगाने को कहे तब चारण व्यापारी ने जोर से एक बार कहा अटक आजा तब उसने इतनी ताकत दिखाई की अटक गड्डे से तो बाहर आ गया लेकिन उसके पैर कट गए फिर भी वो गड्डे से १० फिट दूर तक छलांग लगाई ये देखकर जब हक्का बक्का हो गए उसके बाद अटक की मृत्यु हो गई चारण व्यापारी को बहुत दुख हुआ इसके साथ ही राणा प्रताप को भी बहुत दुख हुआ फिर उन्होंने चारण व्यापारी से वो दोनो घोड़े खरीद लिए प्रताप ने अटक की छतरी भी बनाई और चारण व्यापारी से खुश होकर उन्होंने जागीर में दो गांव भी दिए :गढ़वाड़ा और भनोल नामक दो गांव जागीर में दिए घोड़े से इतने प्रेरित हुए की चेटक को खुद रख दिया और त्राटक को अपने छोटे भाई शक्ति सिंह को दे दिया ।

  3. Pingback: 2honduras

  4. Some are medicines that help people when doctors prescribe. Best and news about drug.
    https://levaquin.science/# how can i get generic levaquin online
    Prescription Drug Information, Interactions & Side. Medicament prescribing information.

  5. Prescription Drug Information, Interactions & Side. Medicament prescribing information. https://avodart.science/# where can i get generic avodart tablets
    earch our drug database. Prescription Drug Information, Interactions & Side.

  6. Comprehensive side effect and adverse reaction information. drug information and news for professionals and consumers.
    https://finasteridest.online can you get generic propecia without rx
    Top 100 Searched Drugs. drug information and news for professionals and consumers.

  7. Some are medicines that help people when doctors prescribe. What side effects can this medication cause?
    pills for erection
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. Get here.

  8. Learn about the side effects, dosages, and interactions. safe and effective drugs are available.
    https://canadianfast.online/# buy prescription drugs from canada cheap
    Prescription Drug Information, Interactions & Side. earch our drug database.

  9. Isolates showing inhibition zone size of 22 mm with ceftazidime 30 Ојg, 25 mm with ceftriaxone 30 Ојg, and 27 mm with cefotaxime 30 Ојg were interpreted as screening test positive for ESBL production cialis super active Rifampicina RICHET2 300 mg

  10. Everything what you want to know about pills. Everything what you want to know about pills.
    60 mg tadalafil
    Commonly Used Drugs Charts. What side effects can this medication cause?

  11. Learn about the side effects, dosages, and interactions. Comprehensive side effect and adverse reaction information.
    generic of cialis
    Drug information. Read information now.

  12. Prescription Drug Information, Interactions & Side. Best and news about drug.

    prednisone 50
    п»їMedicament prescribing information. Get information now.

Comments are closed.