Borra Caves भारत के पूर्वी घाटों में अरकू घाटी के अनंथगिरी पहाडियो में और विशाखापटनम में स्थित तटीय शहर से करीबन 90 किलोमीटर की दुरी पर उपस्थित है। बोर्रा गुफाएँ हमारे भारत देश की अद्वितीय प्रकृतिक अजूबा माना जाता है।
भारत की सबसे बड़ी यह गुफा प्रकृतिक स्टैलैग्माइट के साथ साथ स्टैलैक्टाइट भी है।
ऐसी अनेक प्रकार की गुफाऐ विश्व के अलग अलग स्थानों पर देखने को मिलती है।
बोरा गुफाएं इस प्रकार की गुफाये अमेरिका मे टेक्सास में और यूरोप में स्लोवाकिया मे और साथ ही साथ हमारे मेघालय में भी पाए जाती है। और वो सभी एक दूसरे के बराबर मानी जाती है। यह सारी bora caves अनेक सालो पहले की मानी जाती है।
गुफा | बोर्रा गुफाएँ |
राज्य | आंध्र प्रदेश |
स्थान | अनंथगिरी पहाडियो |
गहराई | 80 मीटर |
खोजकर्ता | विलियम जॉज |
खोजकाल | साल1807 |
Borra Caves History in Hindi –
गुफाओ कि छत के साथ साथ फर्श से प्रकृतिक निक्षेप दिखते है। और उनको स्टैलैग्माइट और स्टैलैक्टाइट से भी जाना जाता है। borra guhalu की बेतरतीब की संरचनाऐं आप सभी के मनकी कल्पनाओ को दिशाहीन बना देती है ,परन्तु अनेक बार निक्षेप अंदर अंदर घुल जाते है और उसके जरिये एक स्तंभ की तरह दिखाए देने वाली सरचना प्रगट होती है।
ऐसी अनेक प्रकार की गुफाएँ ज्यादातर नदी के मार्ग पर बनी होती है। और इसकी वहज से नदी का पानी ऐसी गुफाओ में से निकलता हुवा जाता है। सब गुफाओ के करीब घूमते हुई आप सब बहती नदी को भी देख सकते है। bora cave गोस्थानी नदी का उद्गम स्थल माना जाता है। और तो और यह नदी इन गुफाओं से निकल हुए विशाखापटनम तक पहुंचती है।

इसके बारेमे भी पढ़िए – Fort William Kolkata History In Hindi Kolkata
बोर्रा गुफाएँ विशाखापटनम –
अनंतगिरि की पहाड़ियों में बानी हुए बोर्रा गुफाएँ देश की सबसे बड़ी गुफाओ में से एक मानी जाती है। यह बोर्रा गुफाएँ करीबन 10 लाख साल पुरानी गुफाएँ समृद्धतल से करीबन 1400 फुट ऊंचाई पर स्थित है। bori caves आंध्र प्रदेश में विशाखापतनम से करीबन 90 किलोमीटर दुर स्थित है।
शायद 2 किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुवा है। बोर्रा गुफाएँ की खोज विलियम किंग जॉर्ज नामके एक अंग्रेज ने करीबन 1807 की साल में की एव बोर्रा गुफाएँ अराकू घाटी का प्रमुख गुमने का स्थल है।
Borra Caves का अर्थ –
इस क्षेत्र की स्थापना भाषा के अनुसार बोर्रा का अर्थ छेद होता है। बोर्रा गुफाओं के शीर्ष पर एक बहुत ही बड़ा सा छेद है। और उसकी वजह से उसको बोर्रा गुफाएँ नाम दिया गया है। उपाख्यान कहते है की एक बार अचानक एक गाय इस छेद के अंदर गिर गयी थी और इसके बाद वहा के आदिवासी लोगो को इस बोर्रा गुफाएँ के बारे में पता चला था।
आदिवासी लोगो को साथ ही साथ इस नदी के उद्गम स्थान के बारे में भी मालुम पड गया था। और तो और उसीकी वजह से इस नदी को गोस्थानी के नाम से जाना जाता है। आप अगर इस गुफा में जाते हो तो आपको किसी स्थान पर गाय के थन की तरह संरचना दिखेगी और वहा से जल टपकता रहता है और वो जल सीधा उसके निचे विराजमान शिवलिंग पर गिरता है।
आधुनिक इतिहास के मुताबिक बोर्रा गुफाओं की खोज ब्रिटिश समय काल दौरान बताई जाती है। और यह भी कहा जाता है की राजा विलियम जॉज ने करीबन 200 साल पहले भारतीय भूगर्भीय सर्वेक्षण के जरिये इन गुफाओ की खोज की थी। मानव विज्ञानियों का यह कहना है की बोर्रा गुफाएँ में से मिलने वाले पत्थर से बने हथियारों की पुरातनता के हिसाब से करीबन 30,000 से 50,000 साल पहले इन गुफाओ में लोग रहते थे।
Borra Caves की संरचनाएं –
बोर्रा गुफाएँ गिरते हुई जल से बनी हुई है और यह संरचनाओ को स्थानीय भाषा में इसको जलभाषा कहा जाता है। और आपको यहा पर श्री साई बाबा और दूसरे अनेक मंदिर भी आपको देखने को मिलते है। इस जगह पर सीता का शयनकक्ष से साथ साथ स्नानकक्ष भी उयस्थित है। और इस जगह से पीला जल निकलता है। और ऐसा भी कहा जाता है की इस जगह पर खुद सीता माता हल्दी स्नान किया करते थे।
यह पानी सीता माता के स्नानकक्ष से निकलकर आता है। लेकिन जो इसको वैज्ञानिक रूप से देखा जाया तो ये सिर्फ सल्फर धातु है ,और इसकी वजह से यह पानी पीला दिखाई देता है। यहा पर इंसान का दिमाग भुट्टा बन्दर ,आराम करता हुवा हाथी ,दौड़ता हुवा घोडा ,मनुष्य का पैर और उसकी गदा जैसे अनेक आकारों की संरचनाएं देखने को मिल जाती है।
इसके बारेमे भी पढ़िए – Muthappan temple History In Hindi Kerala
Borra Caves गुफाओ की खूबसूरती –
इन में से मनुष्य के दिमाग वाली संरचना बहुत ही सुन्दर है। और तो और सबसे के स्टैलैग्माइट और स्टैलैक्टाइट की संरचनाओं से बिलकुल अलग देखने को मिलती है।यहाँ पर एक बड़ी सी चट्टान है। और उन दोनों को सिरों को एक लंबी संधि से मिलाया गया है। वहा के व्यक्ति इस संधि के जरिये विभाजित इन दोनों भागो को लव और कुश मतलब की सीता माता के दोनों बेटो के नाम से जाना जाता है
यह सब दृश्य बहुत ही देखने जैसे है।
इस गुफा की छत के ऊपर एक छेद है।
वहा से नजदीक आती हुए रोशनी गुफाओ को खूबसूरती से सारे विभाग को प्रकाशित करती है।
गुफा में अलग-अलग स्थानों पर खड़े होकर आप इस रोशनी के विभिन्न रंग-रूप देख सकते हैं।

बोर्रा गुफाएँ का रहस्य –
गुफा की गहराई में शिवलिंग स्थित है :
एक शिवलिंग है जो की borra caves की गहराई में स्थित है। और तो और उसके बिलकुल ऊपर गाय कामधेनु की प्रतिमा है। और उसकी वजह से गोस्थानी नदी का उद्धम हुवा था। गोस्थानी का मतलब होता है गाय के धन। और उसीकी वजह से इन गुफाओ को गाय के धन की प्रतिमा कही जाती है।
छत से जल जूझता रहता है :
गुफा की छत से जूझता हुवा जल धीरे धीरे गिरता रहता है। इस पानी में अनेक प्रदार्थ मिले हुवे है। ज्यादा गर्मी होने की वजह से वाष्पीकरण हो जाने पर पानी सूखने लगता है। गुफा की छत पर अनेक सारे प्रदार्थ इखटा होते है। निक्षेप की प्रतिमा अलग अलग स्तंभ की जैसी होती है। और वह छत से निचे फर्श की और बढ़ती रहती है।
अलग दुनिया का अहसास :
बोर्रा गुफाएँ अंदर से बहुत ही सुंदर दिखाई देती है।
बोर्रा गुफाएँ में धूमना सबसे रोमांचक अहसास है।
आप उसके अंदर घूमने जाते हो तो आपको पूरी दुनिया दिखाए देती है।
गुफाओ में पानी के प्रवाह ने जमीन के करीब अलग अलग कलाकृतिया गढ़ दी है।
और वो एक शिल्पकार की अनेक सालो की महेनत से बनाई हुई लगती है।
एक जगह पर तो चट्टानो में थोड़ी ऊंचाई पर प्राकृतिक शिवलिंग ऐसे बनाया गया है की उसको बाफायदा लोहे की सीढिया जोड़कर मंदिर का रूप दे दिया गया है। जमीन को बांटती एक दरार तो कही बड़े बड़े खंभे और तो और लंबी लटकती जटाओ सरीखी चट्टाने दिखाई देती है।
इसके बारेमे भी पढ़िए – Bekal Fort Kerala History In Hindi kerala
भारत के प्राकृतिक अजूबे बोर्रा गुफाएँ अरकू घाटी –
हमारा भारत देश संस्कृत में डूबा हुवा देश है।
हमारी संस्कृति में प्रत्येक चीज में दिव्यता देखने का रीतरिवाज है।
गुफाओ में जमीन से निकले हुई निक्षेपों को कई वार एक शिवलिंग के रूप में पाया गया है।
बोर्रा गुफाएँ तक पहुंचने के लिए आपको छोटी सीढियो के बल पर वहा तक पंहुच सकते है।
निक्षेपों से तैयार हुई बाकी की सरचनाओ को दूसरे देवताओ के अवतार रूप में पाया जाता है।
उनके वहन या फिर शुभ प्रतिको के रूप में देखने को मिलता है।
और अनेक बार उनको ऐतिहासिक किताबो के उपाख्यानों से भी मिलाया जा सकता है।
ऐसे भरोसो से चलते हमारे भारत में गुफाओ का सही तरह से अनुरक्षण नहीं हो पाया था।
मानवीय लोगो के छूने से इन प्रकृतिक निक्षेपों की संख्या दिन प्रति दिन गटती जा रही है।
इतना सब हो जा ने के बाद भी उसको छूने पर कोय भी प्रतिबंध नहि लगाया गया है। और तो और इधर के सभी लोगो का कहना है की ये सब गुफ़ाएँ कोय भी वैज्ञानिक या फिर पुरातात्विक खोज का ही नतीजा न होकर भी यहाँ के सांस्कृतिक जीवन का एक अभिन्नअंग माना जाता है।

Borra Caves की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय क्या है –
बोर्रा गुफाओं की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय गरमी यो के मौसम में जा सकते हो .
ठंड के मौसम में जा सकते हो क्योकि तब वहा घूमना बहुत ही अच्छा रहता है।
आप borra caves की यात्रा के लिए बारिश के मौसम में नहीं जा सकते क्योकि वह जगह ऊँचे चट्टानों वाली होने की वजह से आपकी जान को खतरा हो सकता है और उसी के लिए आपको ठंडी और गरमी के मौसम में घूमने के लिए जाना चाहिए।
बोर्रा गुफाओं का समय –
- सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि बोर्रा गुफाएं बंद हैं।
- दूसरी ओर बोर्रा गुफाएँ सप्ताह के निम्नलिखित खुले दिनों में यात्राओं के लिए खुली रहती हैं।
- सोम,मंगल, गुरु, शुक्र, शनि, सूर्य और इन दिनों प्रवेश समय और borra caves timing, 10:00 बजे से है।
- 05:00 पीएम और उसके बाद से फिर बंद हो जाता है।
Borra Caves
बोर्रा गुफाओं में प्रवेश शुल्क –
borra caves entry fee वयस्कों के लिए प्रति व्यक्ति 40.रूपया बच्चों के लिए 30 रूपया और प्रति व्यक्ति, 25.0 प्रति व्यक्ति कैमरा,। इस जगह की प्रवेश टिकट की कीमत अपने शुरुआती समय के दौरान जगह के प्रवेश और यात्रा के लिए आधिकारिक शुल्क है।
इसके बारेमे भी पढ़िए – Guruvayur Temple Kerala History In Hindi
बोर्रा गुफाओं तक कैसे पहुँचे –
आप अगर पूर्व तटीय रेलवे की ट्रेन से borra caves की यात्रा पर पहुंच सकते है।
वहां का गाइड यह जरूर बताएगा की स्टेशन तक जाने के ठीक पहले
यह ट्रेन वास्तव में बोर्रा गुफाओं के ऊपर से निकलती है।
आपको गुफाओ के करीब रेल्वे के सूचन पट्ट दिखाए देगा और वो आपको इस ट्रेन की सम्पूर्ण जानकारी देंगे। और तो और आंध्र प्रदेश पर्यटन ने बोर्रा गुफाओं के पक्के रस्ते बनाने का बहुत ही सुन्दर काम किया है। और बोर्रा गुफाओं के करीब बत्तियाँ भी लगायी हुई है,और सुकि मदद से यात्रिको को बोर्रा गुफाओं घूमने की सुविधा मिलती है।
Borra Caves Andhra Pradesh Map –
Borra Cave video –
बोर्रा गुफाओं का प्रश्न –
1. बोर्रा गुफाओं का अर्थ क्या है ?
बोर्रा गुफाओं के शीर्ष पर एक बहुत ही बड़ा सा छेद है। उसकी वजह से उसको बोर्रा गुफाएँ कहते है।
2. बोर्रा गुफाओं की गहराई कितनी है ?
बोर्रा गुफाएँ 80 मीटर गहराई में जाती हैं।
3. बोर्रा गुफाओं की खोज किसने की थी ?
बोर्रा गुफाओं की खोज ब्रिटिश काल में विलियम जॉज ने
200 साल पहले भारतीय भूगर्भीय सर्वेक्षण के जरिये खोज की थी।
4. बोर्रा गुफाओं की विशेषता क्या है ?
बोर्रा गुफाओं भारत की बड़ी गुफाओ में से एक है।
यह समृद्धतल से करीबन 2313 फुट की ऊंचाई पर है।
बोर्रा गुफाएँ कार्स्टिक चूना पत्थर की बनी होती हैं।
वह 80 मीटर गहराई में जाती हैं और इस प्रकार बोरा को देश की सबसे गहरी गुफा कहा जाता है।
5. बोर्रा गुफाएँ कैसे बनती हैं ?
बोर्रा गुफाएँ गिरते हुई जल से बनी हुई है।
6.बोर्रा गुफाएं कहा स्थित है ?
अरकू घाटी के अनंथगिरी पहाडियो में विशाखापटनम में स्थित
तटीय शहर से 90 किलोमीटर दुर उपस्थित है।
7. borra caves को देखने में कितना समय लगता है ?
बोर्रा गुफाओं को देखने में क़रीबान एक या दो घंटे लग जाते है।
8. बोर्रा गुफाएं इतनी लोकप्रिय क्यों हैं ?
बोर्रा गुफाएं इतनी लोकप्रिय है की क्योकि इस गुफा का जरना बहुत ही सुंदर है।
गुफाएँ गिरते हुई जल से बनी हुई है।
यह संरचनाओ को स्थानीय भाषा में जलभाषा कहा जाता है।
इसके बारेमे भी पढ़िए – Padmanabhaswamy Temple History In Hindi Kerala
Conclusion –
दोस्तों उम्मीद करता हु आपको मेरा ये लेख bora cave के बारे में पूरी तरह से समज आ गया होगा। इस लेख के द्वारा हमने अनंथगिरी पहाडियो बोरा गुफा के बारे में जानकारी दी अगर आपको इस तरह के अन्य ऐतिहासिक स्थल और प्राचीन स्मारकों की जानकरी पाना चाहते है तो आप हमें कमेंट करे। आपको हमारा यह आर्टिकल केसा लगा बताइयेगा और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। धन्यवाद।
Controlled trials are needed to confirm these promising observations ivermectin tablets online Keywords BIS; dilated cardiomyopathy; tamoxifen
what is stromectol used for By working collaboratively with academic institutions, individual researchers, cooperative research groups, governments, and licensing partners, Pfizer Oncology strives to cure or control cancer with breakthrough medicines, to deliver the right drug for the right patient at the right time
High doses of Nigella sativa caused liver and kidney damage in rats stromectol for head lice
When you eat grapefruit, cabbage, squash, and kale, you will be having some calcium D glutarate where to buy stromectol nz
A meta analysis presented at the San Antonio Breast Cancer Symposium SABCS in 2018 by the EBCTCG suggested that only patients at high clinicopathologic risk benefited from this approach price for ivermectin tablets
This suggests that results generated in short term follow up, which are the only type reported to date for use of aromatase inhibitors in the adjuvant setting, may not accurately reflect late consequences of treatment priligy in usa MDR1 was named multidrug resistance protein due to the observation that it confers resistance to a large number of chemotherapeutic agents
what is lasix for horses Anastrozole was associated with a significant increase in HDL C 11
where can i buy stromectol ivermectin People often focus on potential benefit in reports that alcohol can raise HDL good cholesterol
Oncology Association of Naturopathic Physicians Second Annual Meeting whats clomid used for 5 months of treatment before the first endoxifen measurement
Comparison of non persistence between tamoxifen and AIs is difficult as the majority of past studies have often used different methodologies rendering external comparison inappropriate doxycycline vs azithromycin There is a question of whether to use oral or injectable drugs
As shown in Table 32 can lasix cause dehydration
The present invention provides compositions and methods for modulating the expression of SAP 1 clomiphene antiestrogen It comes in 50ml vials, 50mg per ml
A, Schema of experimental timeline best place to buy cialis online
They re also not recommended if you re taking steroids, blood pressure medicine, blood thinning medicines, medicines for arthritis, oral medicines for diabetes or gout, or lithium lamina propecia The average dose of pilocarpine for inducing SE was 30 mg kg range 20 50 mg kg
What would be done will nolvadex raise testosterone Schiffmann et al
No products in the cart. Crashino is dedicated to providing you with a vast selection of top quality crypto crash games. Because of that, over 21 crash games available on Crashino are provably fair – by selecting these games, you’re making sure that you have a fair chance at winning huge prizes. I’ve been staring at Roobet’s Crash code and…it’s interesting. I’ve seen very few people who actually analyze Crash statistically or mathematically. The top post on this subreddit does a sample size of 1000, which is odd because you can manipulate the code to do hundreds of thousands of results in seconds. Roobet Crash Game is a game of chance or a real game of risk. When you start playing it you enter a bet amount. The Crash racket will go up till it crashes at some random time. https://wiki-club.win/index.php?title=Online_casino_bitcoin_in_coinbase Hertz’s current goal is for one-quarter of its fleet to be electric by the end of 2024. In April, the rental car company said it would buy up to 65,000 EVs over five years from Polestar, a joint venture between China’s Geely and its Swedish Volvo unit. In October 2021, Hertz announced plans to purchase 100,000 Tesla electric cars, primarily the Model 3. You can’t use fiat currencies at mBit, and that’s fine by us. The crypto department covers seven cryptocurrencies: Bitcoin, Ethereum, Ripple, Litecoin, Bitcoin Cash, Doge, and Tether. Wells Fargo account holders – get cash out for free from ATMs at airports and car rental centers. It can depend on the location, but the bank has a number of outlets across the city. The arrangement significantly increases the diversity of the content Bragg features in key regulated markets such as the UK and in the U.S. and with an option for more studios to be added to the partnership.
There’s also a 100% match bonus up to €200 plus 20 free spins to claim with your first deposit. Hop on board the pirate ship and set sail with Casino Dep! 50 Free Spins No Deposit Fresh Casino: 50 Free Spins No Deposit Not for UK 01 Jan Fresh Casino is a new brand with a ‘fresh’ chance to claim 50 Free Spins No Deposit with your new player account. To stand a chance of grabbing one of these No Deposit Free Spins, all you need to do is make sure you sign up and join the fun here at Cashmo Mobile Casino UK. Your Free Spins could be then on their way! You can use your free Welcome Bonus of up to 50 Free Spins* – on Cashmo’s exclusive online slots game Rainbow Slots! First Deposit Only. Min. deposit: £10, max. Bonus £50. Game: Rich Wilde and the Book of Dead, Spin Value: £0.10, Max Extra Spins:50. WR of 30x Deposit + Bonus amount and 60x Extra Spin winnings amount (only Slots count) within 30 days. Max bet is 10% (min £0.10) of the extra spin winnings and bonus amount or £5 (lowest amount applies). Extra Spins must be used before deposited funds. Bonus Policy Applies.
https://wildlandfirenews.com/community/profile/robbiedougherty/|0
The Book of the Dead is based on the Book of Ra slot machines. It also has five reels and three rows, which can obtain free spins. The winning spins are played in the same order and at nearly the exact cost. Both Latvian and foreign online casinos offer free spins on the Book of Dead game. Decide on a “loss number”. If you sit down at a machine and don’t win anything in 6 or 8 or 10 or 12 spins you move on to a different machine. Or if you hit that many losing spins after getting a payout from that machine you move on. This will help keep you from “putting it all back in” hoping for another win, but at the same time keeps you at a loose machine. If you try 3 or 4 different machines without much luck, move on to a different casino. Once they establish that you are eligible and you opt in, it’s important to make sure you know how the process works. Thankfully, it’s very straightforward – you make your deposit and indicate that you want to have it matched. Then, once your account is credited with the deposit, your bonus cash is added at the same time, and you will get your chance to spin the wheel and get your free spins too.
This makes it one of the only online casino games where punters can directly affect the outcome. The aim of online blackjack real money is to get a hand that’s better than that of the house. To do this, punters have to get a combination that has a value of 21 or as close to 21 as possible. Ignition Casino is America’s go-to online casino for real money payouts across 300+ slots, table games and big money poker tournaments. Get ready for the best live casino and poker experience online, score big payouts with Hot Drop Jackpots and more. Deposit and withdraw with credit card, Bitcoin or other cryptocurrencies at an online casino known for fast and secure payouts. Real Time Gaming, Microgaming and Betsoft tend to have the most RNG blackjack variations but in my opinion playing against a live dealer is the most fun.
https://beckettsdlu874185.blog2learn.com/62942976/real-money-poker-machines
New games, slots, video poker, progressives, specialty, and table games are all available to gamers at this casino. Because just one software provider supplies games at Wild Joker Casino, the number of titles available is fairly limited (only 180 in total). RTG (Real Time Gaming) is the software supplier in question. List Price: $’+itemListPrice.toLocaleString)+’ The latter is a renowned online casino and brings some of the best online casino games for USA players. We will dive deep into why we think Wild Joker Casino is one of the best online casinos in USA and look at its casino promotions, casino support, casino games and more. Join Wild Joker casino and start playing with a big 450% welcome bonus up to A$1,800! Plus, casino will add 20 free spins for Cubee on top. An exclusive one time offer for new players.
Create Your Own Poker Table & Invite Your Friends To Play Together! Always believed poker is game of skill rather than just luck. Enjoyed the adda52 interface, very happy to win the main event. Tough field to beat. Looking forward to play more on adda52. SnapShove could be the best poker learning app for MTT and SNG players looking to improve their bubble game. The app was developed by poker pro, Max Silver and provides a portable way to learn push/fold ranges. For $14.99, you can learn when it’s best to shove, fold and call when the stacks are short. Fix your leaks, become less exploitable and increase your chances of success at No Limit Poker. Bravo is hands down the best poker app for anyone who wants to monitor the cash game scene in their area. Bravo Poker has made me thousands of dollars. Just the other day I caught wind of a game I may not have if I had to call in and ask what was running. I scooped in and printed. Whenever I am somewhere next to a casino, I am constantly monitoring games, and with a few clicks I can see all the action (including waiting lists) for every game type. Major casinos like Aria, Bellagio, Commerce and Wynn all update their game boards in real time through Bravo. You can also favorite your local casinos for easy viewings. Why miss another game?
https://echo-wiki.win/index.php?title=Foxwoods_free_slots_for_Indian_users
There is no single way to count cards. Many strategies exist and some are more complex than others. But all card counting systems share a common feature, in that cards are assigned values to help the player keep track of what is remaining in the shoe. Blackjack is a game based on mathematical probabilities. Therefore, if you take blackjack seriously, use effective tactics, and realize the risks, it may be your ideal option for making money at the casino. Check our detailed guide or read ahead for some essential tips on leveling up your game of blackjack. It’s the best blackjack strategy that enhances the odds of winnings and is available at almost all of the casinos. Players have the chance to chat to the dealer who is running the blackjack game at the live casino, as well as other players who take a seat at the virtual table. Live blackjack at the online casino follows the same rules as the game elsewhere on the site.